अपराध

ठूठीबारी पुलिस ने बरामद किया तीस पड़वा, पशु क्रूरता अधिनियम में पांच गिरफ्तार


-रात में गश्त के दौरान भारी संख्या में पशुओं को मारते-पीटते दौड़ाते देख पुलिस ने की कार्रवाई 

-एक ट्रैक्टर-ट्राली में सात पशुओं के पैर को बांध रखे थे तस्कर, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- इंडो-नेपाल बार्डर (Indo Nepal border) की सीमावर्ती कोतवाली ठूठीबारी की थानाध्यक्ष कंचन राय की टीम ने पशु तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। रविवार की रात गश्त के दौरान जमुई कला नहर रोड के रास्ते बेजुबान पशुओं को मारते-पीटते व दौड़ाते हुए लेकर जा रहे पांच तस्करों को पकड़ा। उनके चंगुल से 30 भैंस के पड़वा को बरामद किया। पूछताछ में जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक तस्कर भैंस के पड़वों को नेपाल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। 
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के मुताबिक एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए रविवार की रात में ठूठीबारी कोतवाली के उपनिरीक्षक दिलीप कुमार क्षेत्र भ्रमण पर थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जमुई कला गांव के पश्चिम नहर के पास काफी मात्रा में भैंसों को इकट्ठा किए हैं। जिन्हें नेपाल में बेचने के लिए ले जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना एवं निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पांच लोग जानवरों को डंडे से मारते पीटते हुए दौड़ाकर जमुई नहर के रास्ते नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस कर्मियों ने रोक पूछताछ करने की कोशिश की। इस पर आरोपित भागने लगे। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ  में आरोपितों ने बताया कि वे भैंसों को नेपाल में बेचने ले जा रहे थे। उनके कब्जे से कुल 30 पड़वा बरामद हुए। सभी पांच आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सोमवार को न्यायालय चालान किया गया। 

पशु तस्करी में इनकी हुई गिरफ्तारी 

पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार ठूठीबारी पुलिस ने पशु तस्करी (animal trafficking)के मामले में आरोपित शेरई उर्फ शमशेर पुत्र सुलेमान निवासी जमुई कला थाना ठूठीबारी, समीर पुत्र शेरई निवासी जमुई कला थाना ठुठीबारी, मुर्तजा पुत्र मजीद निवासी डीगही थाना ठुठीबारी, हमीद पुत्र तहसीलदार निवासी मुण्डेरा लाला थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर व रियाजुद्दीन पुत्र हबीब निवासी बोधीछापर थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 30 भैसें व एक वाहन बरामद किया गया है। इस मामले में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में ठूठीबारी कोतवाली के एसआई दिलीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रामअशीष गौड़, कांस्टेबल राकेश सिंह, पवन यादव शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल